स्याल्दे बाजार निवासी ललित आर्या का चार वर्षीय पुत्र मयंक अपने घर से कुछ दूरी पर ताई के साथ गया था। ताई वहां पर घास इकट्ठा कर रही थीं और मयंक पास में ही खेल रहा था। पिछले दिनों हुई बारिश से खेतों में पानी भरा हुआ है। अचानक मयंक पानी से लबालब खेत में चला गया। इस स्थान पर एक आवासीय भवन का कार्य भी चल रहा है। पानी भरने के कारण निर्माण कार्य बंद है। इसी के पास एक गड्ढा भी खोदा हुआ था। खेलते-खेलते मयंक इस गड्ढे में गिर गया। किसी बच्चे ने मयंक को गड्ढे में डूबा देखा। इसके बाद परिजन और अन्य उसे इलाज के लिए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्याल्दे ले गए लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। डॉ. सिद्धार्थ ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेजा गया है।

मयंक की मौत के शोक में व्यापार संघ ने बाजार बंद रखा। हादसे के वक्त मयंक के पिता दीपावली की खरीदारी के लिए रामनगर गए थे। वह स्याल्दे बाजार में इलेक्ट्रॉनिक्सकी दुकान चलाते हैं। बच्चे की मौत से उसकी माता भावना देवी, दादी पार्वती देवी समेत अन्य परिजनों का रो रोकर बुला हाल है। मयंक की एक छोटी बहन भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here