पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की दो टूक
5 दिन में लोगों की मदद नहीं तो यहां आकर करुगा उपवास
जनपद उधमसिंहनगर के मुखर्जीनगर और जगतपुरा क्षेत्र की बदहाली व लोगों की तबाही को देखकर मेरे पास शब्द नहीं हैं कुछ कहने के लिये
ये रुद्रपुर जो हमारी जिले की राजधानी नहीं है, हमारे उत्तराखंड की शान भी है, उसकी स्थिति है। मैं, प्रशासन को 5 दिन की मोहलत देता हूंँ। यदि 5 दिन में लोगों की मदद नहीं होती है, आर्थिक मदद नहीं दी जाती है, सफाई नहीं की जाती है, अच्छा पानी नहीं दिया जाता है और यहां पर दूसरी जो नागरिक सुविधाएं हैं उनको बहाल नहीं किया जाता है, तो फिर मुझे यहां आकर के उपवास करना पड़ेगा ।