रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने धामी को बताया था कल धाकड़ बलेबाज़ तो हरदा ने दिया नाम बोले खनन प्रेमी मुख्यमंत्री है धामी
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री धामी पर निशाना साधा है
उनहोने लिखा की
मैं, भगवान केदारनाथ और सिद्धबली को प्रणाम करते हुये *सरकार जिसका नेतृत्व खनन प्रेमी मुख्यमंत्री कर रहे हैं*
उनसे आग्रह करना चाहता हूंँ कि चारधाम यात्रा को व्यवस्थित करें
हाईकोर्ट के पास कार्य योजना प्रस्तुत करें, जो प्रतिबंध है केवल 800 लोग श्री केदारनाथ और 1000 लोग श्री बद्रीनाथ जी जा सकते हैं, उसको हटवाएं। आपकी कार्य योजना पर सब कुछ निर्भर है। आपकी लापरवाही या जानबूझकर के यात्रा में रुचि नहीं लेना का परिणाम श्रद्धालुओं को और श्रद्धालुओं के साथ-साथ जिन लोगों की आजीविका जिसमें राज्य का पर्यटन, पर्यटन व्यवसायी और अर्थव्यवस्था सम्मिलित है, उनको भुगतना पड़ रहा है। मैं भगवान श्री केदारनाथ जी से खनन प्रेमी मुख्यमंत्री जी और उनकी सरकार को सद्बुद्धि की प्रार्थना करता हूंँ।
पुष्कर सिंह धामी अंतिम ओवर में उतरने वाले धाकड़ बल्लेबाज
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि किसी भी देश या राज्य की नियति का फैसला, वहां की सरकार की नियत से तय होता है। पुष्कर सिंह धामी ने बिल्कुल सही नारा दिया है कि सरकार का दृढ़ इरादा, बातें कम काम ज्यादा। बातें कम होनी चाहिए लेकिन काम ज्यादा होना चाहिए। पुष्कर सिंह धामी को उनकी छात्र राजनीति के दिनों से ही जानता हूं। उनके पास ऊर्जा है, क्षमता है और कुछ कर गुजरने की जज्बा भी है। क्रिकेट की भाषा में कहें तो 20-20 के मैच में धामीजी को आखिरी ओवर में उतारा गया है। धामी जी धाकड़ बल्लेबाज हैं।