देहरादून से पूजा दानू की रिपोर्ट
बड़ी खबर उत्तराखंड सभल जाओ : यहां दो पर्यटक मिले कोरोना पॉजिटिव मचा हड़कंप हो सकती है आपको फिर परेशानी
ख़बर Nanital news से आपको बता दे कि देश के प्रधानमंत्री लगातार पर्यटन स्थलों में भीड़ से बचने और पर्यटकों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और कराने की मांग करते रहे हैं ओर कर रहे है ओर लगातार नसीहत भी दे रहे हैं लेकिन मानने को कोई तैयार नहीं है
वहीं उत्तराखंड के नैनीताल में जिसका डर था वह आखिरकार हो ही गया वीकेंड में नैनीताल घूमने आए उत्तराखंड का बड़ा नुकसान न कर दें इस बात का डर सभी को था और यह बात सिद्ध हो गई क्योंकि यहां रेंडम सेंपलिंग में 2 पर्यटक पॉजिटिव आए हैं नैनीताल में इतनी भीड़ है कि पता कर पाना लगभग मुश्किल ही है कि कौन-कौन संक्रमित है कौन नहीं वैसे भी पर्यटन स्थलों में फर्जी rt-pcr की रिपोर्ट लेकर आने वालों की भी कमी नहीं है गुरुवार को प्रशासन की तरफ से रेंडम जांच कराई गई ऐसे में हरियाणा निवासी एक ही परिवार के 2 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और वह कोरोना संक्रमित पाए गए है शहर में ही इस तरीके से घूम रहे पर्यटकों के संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग वह प्रशासन में हल्ला मचा हुआ है इसके बाद खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने इन सैलानियों को नैनीताल से वापस भेज दिया बता दें कि जिला प्रशासन के निर्देशों पर रोजाना रेंडम जांच की जा रही है