पियूष वालिया

एसएसपी हरिद्वार एवं एसएसपी सहारनपुर महोदय के निर्देशन में गठित हरिद्वार एंव सहारनपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा शराब कांड से जुड़े अन्य अभियुक्त 1- मनोज कुमार पुत्र सुरेंद्र निवासी गांधीनगर शेखपुरी गंगनहर हरिद्वार 2- अमित पुत्र वीरमणि निवासी शालीमार पार्क भोला नाथ नगर शाहदरा दिल्ली 3- सचिन गुप्ता पुत्र राजमणि निवासी रामनगर रुड़की 4- विपिन कुमार पुत्र सुरेंद्र निवासी मखतूलपुरी रुड़की हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम-
थानाध्यक्ष कमल मोहन भंडारी, उ0नि0 अजय, मनोज, उमेश, अर्जुन, हे0कॉ0 दिनेश, रघुवीर, कां0 सोनू, जितेंद्र, देवेंद्र, रघुवीर, राजाराम
एसओजी टीम-
उ0नि0 रविंद्र, कॉ0 जाकिर, महिपाल, अशोक, नितिन, देवेंद्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here