देहरादून से पूजा दानू की रिपोर्ट
प्रेमनगर में एनएच में नव निर्मित पुश्ता गिरा , चार दुकानें खतरे की जद में
धस्माना ने किया अधिकारियों साथ मौका मुआयना ,
पुश्ते के साथ चारों दुकानें बनवाये एनएच -धस्माना
देहरादून: एनएच 72 में प्रेमनगर बाज़ार में ठाकुरपुर रोड के ठीक नीचे नवनिर्मित पुश्ता गिर जाने से पुश्ते के ऊपर ठाकुरपुर रोड की चार दुकानें क्षतिग्रस्त हो गयी। घटना की सूचना पाते ही प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना मौके पर पहुंचे और एनएच के अधिशाषी अभियंता श्री नीरज अग्रवाल व अन्य अधिकारियों के साथ मौका मुआयना किया व इस बात पर गहरी नाराजगी व्यक्त करी कि विभाग किस तरह से काम कर रहा है कि अभी निर्माण कार्य पूरा भी नहीं हुआ और पुश्ता गिरना पहले शुरू हो गया।अधिकारियों ने श्री धस्माना को बताया कि पुश्ते के साथ मिला कर नाली का निर्माण करते हुए जेसीबी से पुश्ता क्षतिग्रस्त हो गया और डह गया। श्री धस्माना ने फोन से एनएच के चीफ इंजीनियर से बात की व पुश्ता निर्माण के साथ ही दुकानों के विभाग द्वारा पुनर्निर्माण कराए जाने की मांग की जिसे विभाग ने स्वीकार कर लिया। श्री धस्माना ने अधिशाषी अभियंता श्री नीरज अग्रवाल को प्रभावित दुकानदार श्री यशपाल मटुरा, श्री महेंद्र सिंह पुंडीर,श्री इंदरजीत सिंह व श्रीमती संध्या देवी के नामों की सूची सौंपी जिनके दुकानों का पुनर्निर्माण होना है।
सादर
सूर्यकांत धस्माना
उपाध्यक्ष पीसीसी