देहरादून से पूजा दानू की रिपोर्ट
Dehradun news
ऋषिकेश से अरेस्ट बहरूपिया ठग तांत्रिक अनिमेश मामले में सरकार भी सख्त रूख में नजर आ रही है।ऋषिकेश से अरेस्ट ठग तांत्रिक अनिमेश मामले में ठगी के आरोपी की बीजापुर गेस्ट हाउस में इंट्री कैसे हुई किसने कराई पुस्तक के उदघाटन की योजना इस बाबत जांच के आदेश दे दिये गये है।
सीएम कार्यालय से जांच के आदेश दिये गये है सूत्रों की मानें तो इस मामले में एसीएस आनंद वर्धन बेहद नाराज है।पुलिस सूत्रों की मानें तो इस गुरु घंटाल तांत्रिक ने कई नेताओं अफसरों को अपने झांसे में ले रखाा था। डोईवाला के नेचर विला जैसे वीवीआईपी महंगे इलाके में ये बहरूपिया रहता था। महिला से नौ लाख रूपये के आभूषणों की ठगी के मामले में हुई गिरफ्तारी के बाद आरोपी के तार खुलने लगे है। एक महिला आईपीएस का नाम भी तेजी के साथ इसके साथ जुड रहा है जो कि लगातार इसके आसपास बीते कई दिनों तक दिखी है।
सूत्र बताते है कि खुफिया एजेंसियाँ भी जानकारीयाँ जुटा रही है कि आखिर कैसे ये बीजापुर गेस्ट हाउस तक पंहुचा इसमें किन किन लोगो की भूमिका थी। बीजापुर गेस्ट हाउस जैसे वीवीआईपी स्थल तक पंहुचने के पीछे की इस ठग की मंशा क्या रही होगी।