देहरादून से पूजा दानू की रिपोर्ट
आज इन जिलों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम करवट ले सकता है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान देहरादून, मसूरी सहित राज्य के पांच जिलों में भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटे में देहरादून, पौड़ा गढ़वाल, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा पहाड़ी क्षेत्रों में बूंदाबांदी होने के आसार हैं।