देहरादून से पूजा दानू की रिपोर्ट

देहरादून: प्रदेश सरकार लाखों परिवारों को बिजली के लिहाज से राहत देने की तैयारी कर रही है। ऊर्जा मंत्री डा हरक सिंह रावत ने बताया कि 13 लाख से अधिक बीपीएल व अंत्योदय परिवारों को बिजली बिलों में बड़ी राहत देने की कवायद जारी है।

गौरतलब है कि अगले साल प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी आयोजित होने हैं। इसलिए सरकार भी अभी से तैयारियों में जुट गई है। ऊर्जा मंत्री डा हरक सिंह रावत के अनुसार बीपीएल व अंत्योदय परिवारों को एक निश्चित यूनिट तक तक मुफ्त बिजली देने पर विचार चल रहा है।

इतना ही नहीं कृषि, बागवानी व डेयरी से जुड़े उद्यमों के लिए व्यवसायिक की बजाए बिजली की घरेलू दरें तय किए जाने की कवायद भी जारी है। मंत्री के अनुसार जल्द ही इन दोनों विषयों पर प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट में लाया जाएगा।

ऊर्जा, वन पर्यावरण, श्रम कौशल एवं आयुष मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे डॉ. रावत ने कहा कि बीपीएल और अंत्योदय परिवारों उन्हीं मानकों के आधार पर मुफ्त बिजली दी जाने पर विचार चल रहा है, जिन मानकों से उन्हें मुफ्त खाद्यान्न मिलता है।

डॉ. रावत ने बताया कि इस योजना के सिलसिले में बकायदा ऊर्जा निगम के अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए गए हैं। साथ ही कोरोना की चोट के बाद कृषि, बागवानी और डेयरी से जुड़े उद्यम रोजगार से सबको आस है। इन क्षेत्रों में उद्यमों को व्यवसायिक की बजाए घरेलू टैरिफ में शामिल किए जाने की भी तैयारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here