देहरादून से पूजा दानू की रिपोर्ट
उत्तराखंड में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पद से इस्तीफे की पेशकश की है। उन्होंने बीजेपी चीफ जेपी नड्डा को अपना त्याग-पत्र भेजा है। कहा है कि पार्टी किसी उनकी जगह किसी और को चुने। शुरुआती टीवी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संवैधानिक संकट का हवाला देते हुए उन्होंने इस्तीफा दिया है।
उन्होंने इस्तीफे में जनप्रतिधि कानून की धारा 191 ए का हवाला दिया है और कहा है कि वो अगले 6 महीने में चुनकर दोबारा नहीं आ सकते. जेपी नड्डा को भेजे अपने खत में तीरथ सिंह रावत ने कहा, “मैं 6 महीने के अंदर दोबारा नहीं चुना जा सकता. ये एक संवैधानिक बाध्यता है. इसलिए अब पार्टी के सामने मैं अब कोई संकट नहीं पैदा करना चाहता और मैं अपने पद से इस्ताफा दे रहा हूं. आप मेरी जगह किसी नए नेता का चुनाव कर लें.”