देहरादून से पुजा दानू की रिपोर्ट
देहरादून के इस इलाके में युवक का शव मिलने से मची सनसनी
देहरादून राजधानी दून के नेहरू कॉलोनी के दौडवाला इलाके में स्थित एक रपटे में युवक का शव मिला है। अभी तक मृतक की शिनाख्त नही हो सकी है न ही मौत के कारण स्पष्ट हो सके है।मौके पर पंहुची पुलिस ने शव बरामद कराते हुये शव को पीएम के लिये भिजवा दिया है। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि जिस स्थान पर युवक का शव मिला है उससे कुछ कदमों की दूरी पर ही युवक के कपडे मिले हो पुलिस को मामले में कोई रंजिश या अनहोनी फिलहाल नही लग रही है। हलांकि मामले में जांच कराने व मृतक की शिनाख्त कराने के निर्देश एसपी सिटी ने दिये है।