उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2021ः इस दिन आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, इस फार्मूले पर हो रहा तैयार
उत्तराखंड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जुलाई में घोषित कर दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के मुताबिक रिजल्ट तैयार किए जाने को लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। अगले 15 दिनों के भीतर रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।
प्रदेश में इस साल कोविड की वजह से उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद विभाग की ओर से इनका रिजल्ट तैयार किए जाने को लेकर फाॅर्मूला बनाया गया है। तय किया गया है कि हाईस्कूल के छात्रों को कक्षा 9वीं के अंक के 75 फीसदी और कक्षा 10वीं की अर्द्धवार्षिक/मासिक परीक्षा के अंक के 25 फीसदी अंक देकर रिजल्ट तैयार किया जाएगा।
इसके अलावा 12वीं का रिजल्ट तैयार करने के लिए कक्षा 10 के 50 फीसदी और 11वीं के 40 फीसदी एवं 12वीं की अर्द्धवार्षिक/मासिक परीक्षा के 10 फीसदी अंक देकर बोर्ड की ओर से रिजल्ट तैयार किया जाएगा। शिक्षा मंत्री के मुताबिक प्रदेश में कोविड की वजह से इस साल बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। हालांकि, शिक्षकों के प्रयास के चलते बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाया गया।
दो लाख 70 हजार से अधिक छात्रों का रिजल्ट होगा घोषित
उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं में इस बार 148355 छात्र-छात्राएं हैं। जबकि 12वीं में 122184 छात्र-छात्राएं हैं। शिक्षा विभाग की ओर से इन दिनों इनका रिजल्ट तैयार किया जा रहा है।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तर्ज 12वीं की परीक्षा कराने की थी तैयारी
सरकार उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा को बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार (एमसीक्यू) पर कराने की तैयारी में थी। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम का कहना था कि एमसीक्यू के आधार पर परीक्षा होती तो तीन के बजाय डेढ़ घंटे का पेपर होता।