देहरादून से पूजा दानू की रिपोर्ट 

उत्तराखंड में जनसंख्या के 10 साल पुराने आंकड़ों के आधार पर हो रही तैयारी उठा सवाल क्या ऐसे होगा कोरोना की तीसरी लहर पर प्रहार ( मुख्यमंत्री की फ़जीहत कराते अफ़सर)

उत्तराखंड: ऐसे कैसे होगा कोरोना की तीसरी लहर पर वार, जनसंख्या के 10 साल पुराने आंकड़ों के आधार पर हो रही तैयारी

शासन ने माना कि कोरोना की तीसरी लहर में उच्च स्तर पर संक्रमित मामलों की पीक संख्या 11552 हो सकती है।

 कोरोना की तीसरी लहर में बच्चो को संक्रमण से बचाव व उपचार के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी दी है, लेकिन जनसंख्या के दस साल पुराने आंकड़ों के आधार पर बच्चों के उपचार के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का इंतजाम किया जा रहा है।

फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने कहा कि मुख्य सचिव ओम प्रकाश की ओर से कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों के संबंध में सभी जिलों को आइसोलेशन, ऑक्सीजन, आईसीयू बेड, वेंटिलेटर की व्यवस्था करने के दिशानिर्देश दिए गए हैं। जिसमें शासन ने माना कि कोरोना की तीसरी लहर में उच्च स्तर पर संक्रमित मामलों की पीक संख्या 11552 हो सकती है। जो दूसरी लहर में एक दिन में आए अधिकतम संक्रमित मामलों से लगभग 20 प्रतिशत ज्यादा है।

दूसरी लहर के दौरान 7 मई 2021 को राज्य में सबसे ज्यादा 9642

पॉजिटिव मामले सामने आए थे। 18 अप्रैल से 22 मई तक पांच सप्ताह में कोरोना संक्रमण को लेकर सबसे ज्यादा खतरनाक साबित हुए थे। इन पांच सप्ताह के दौरान राज्य में कुल 189066 संक्रमित मामले और 3878 मरीजों की मौत हुई थी। 

वर्तमान अनुमानित आंकड़ों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए

नौटियाल ने कहा कि यदि सरकार संभावित तीसरी लहर में उच्च स्तर पर 11552 संक्रमित मामले सामने आने का अनुमान लगा रही है। जिससे यह भी अनुमान 20 प्रतिशत ज्यादा संक्रमित मिलते हैं तो पांच सप्ताह में लगभग 226879 कोरोना संक्रमित मामले आ सकते हैं।

सरकार ने तीसरी लहर के लिए वर्ष 2011 की जनसंख्या के आंकड़ों को लिया है। पिछले 10 वर्षों में उत्तराखंड में जनसंख्या में बड़ा उछाल आया है। इसलिए तैयारियों को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए जनसंख्या के वर्तमान अनुमानित आंकड़ों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। 

शासन की ओर से जारी दिशानिर्देश में राज्य में 18 वर्ष तक के बच्चों की संख्या 38 लाख 49 हजार 935 आंकी गई है। जबकि 2011 की जनगणना के अनुसार ही राज्य में 19 वर्ष तक के लोगों की संख्या 42 लाख 53 हजार 118 लाख थी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here