प्रदेश भर में जिला मुख्यालयों पर फूंका गया राज्य सरकार का पुतला

हरिद्वार महाकुम्भ के कोरोना जांच महाघोटाले के पर्दाफाश होने तक आंदोलन जारी रहेगा-धस्माना

देहरादून: हरिद्वार के महाकुंभ में हुए कोरोना जांच महाघोटाले की हाई कोर्ट के सिटिंग जज से जांच कराए जाने की मांग को लेकर रज्यभर में कांग्रेस पार्टी के आंदोलन के दूसरे चरण में आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर उत्तराखंड के सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तीरथ सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी के साथ पुतला दहन किया। राजधानी देहरादून में विकासनगर में पछवादून में संजय किशोर ,डोईवाला में परवादून अध्यक्ष गौरव चौधरी व महानगर में अध्यक्ष लाल चंद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया, नरेंद्रनगर टिहरी,पौड़ी,कोटद्वार,रुद्रप्रयाग, चमोलि व बड़कोट व उत्तरकाशी में भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार का पुतला दहन किया। कुमाऊं मंडल में रुद्रपुर,काशीपुर,गदरपुर,हल्द्वानी,नैनीताल, अल्मोड़ा,बागेश्वर,चंपावत, पिथौरागढ़ व रानीखेत में भी प्रदर्शन व पुतला दहन किया गया।

पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में पुतला दहन कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष व कार्यक्रम मुख्य समन्वयक सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि राज्य सरकार कुम्भ महाघोटाले के दोषियों को बचाने के लिए हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में जांच के आदेश नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि मैक्सवेल कम्पनी के कर्ताधर्ताओं के भाजपा नेताओं से संबंध जग जाहिर हो चुके हैं और इसीलिए अब तक इतने बड़े घोटाले जिसका असर सीधे करोङों देशवासियों के सेहत से जुड़ा है और सबसे बड़ी बात कि देश और दुनिया के सनातनी हिंदुओं की आस्था विश्वास और श्रद्धा से जुड़े महाकुंभ में ये घोटाला हुआ किन्तु अभी तक देश के प्रधानमंत्री और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत एक शब्द नहीं बोले यह अपने आप में साबित कर रहा है कि घोटाले के दोषियों के तार देहरादून से दिल्ली तक जुड़े हैं। 

श्री धस्माना ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर चुप बैठने वाली नहीं है और जब तक घोटाले में लिप्त लोगों का पर्दाफाश नहीं हो जाता कांग्रेस इस मुद्दे को अब विधानसभा, ब्लॉक व पंचायत व वार्ड स्तर तक ले जा कर जनता को भजपा की असलियत से परिचय कराएगी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही आगे के कार्यक्रम घोषित किये जायेंगे।

सादर

सूर्यकांत धस्माना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here