बोले हरदा कुंभ मेले के दौरान कोरोना संक्रमण के मामलों की टेस्टिंग में एक जबरदस्त फर्जीवाड़ा करके राज्य की प्रतिष्ठा को धब्बा लगाने का काम भाजपा ने किया
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को मेरा प्रणाम, जो हमको सत्य, अहिंसा और उपवास के सब ऐसे लोकतांत्रिक अधिकार देकर के गये हैं जिनका उपयोग आज हम एक ऐसी सरकार को रास्ता दिखाने के लिए कर रहे हैं, जिसने कुंभ मेले के दौरान कोरोना संक्रमण के मामलों की टेस्टिंग में एक जबरदस्त फर्जीवाड़ा करके राज्य की प्रतिष्ठा को धब्बा लगाने का काम किया है।
आज भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री, वर्तमान मुख्यमंत्री पर आक्षेप लगा रहे हैं और जो मुख्यमंत्री हैं, वो पुराने मुख्यमंत्री के कार्यकाल का फर्जीवाड़ा बताकर जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं और जनता एक सवाल पूछ रही है कि ये सरकार किसकी है? दोनों सरकारें भाजपा की हैं, केवल मुख्यमंत्री का चेहरा बदला है। मगर मैं यह कहना चाहता हूं कि फर्जीवाड़े का विशेष तौर पर कुंभ के दौरान यह भाजपा की पुरानी आदत है। पहले के महाकुंभ में भी इसी तरीके का फर्जीवाड़ा हुआ था, तब विकास और दूसरे कामों में एक जबरदस्त घोटाला हुआ था। आज भी यदि तह में जाएंगे कई घोटाले सामने आएंगे और यह जो फर्जीवाड़ा जिसने हमको शर्मसार किया है, आज उस फर्जीवाड़े को लेकर कांग्रेस उपवास पर है और कांग्रेस के उस उपवास के साथ, अपने मौन_उपवास के साथ मैंने भी एकजुटता जाहिर की है।
“जय हिंद”