प्रेस विज्ञप्ति

24 जून,2021

आप ने पहाड़ों के लिए रवाना किए राशन सामग्री से भरे कई वाहन, आप का संकल्प,किसी को नहीं सोने देंगे भूखा – आप 

कोरोना काल की इस महामारी में कमजोर आर्थिक हालातों से जूझने वाले परिवारों के लिए आज आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर पूरे प्रदेश के लिए राशन से भरे वाहनों को अपने प्रदेश कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आप पदाधिकारियों और आप कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में इन सभी गाडियों को प्रदेश के अलग अलग कोनों के लिए रवाना किया गया।इस दौरान आप उपाध्यक्ष रजिया बेग,विशाल चौधरी, रविन्द्र जुगरान,नवीन पिरशाली,उमा सिसोदिया और आप कार्यकर्ताओं समेत यूथ फाउंडेशन के वाॅलेंटियरर्स भी मौजूद थे। आप पार्टी कोरोना काल से ही अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से कई अभियान प्रदेश में चला चुकी है, जो अभी तक चल रहे हैं। आप द्वारा शुरु किए गए अभियान आप का डाॅक्टर,हर गांव कोरोना मुक्त,ऑक्सीजन जांच केन्द्र खोलना,ऑटो एंबुलेंस,आप की रसोई,राशन वितरण, सैनेटाईज करना जैसे कई महत्वपूर्ण अभियान के बाद अब कोई भी भूखा नहीं सोना चाहिए के तहत राशन वितरण किया जाएगा । आप के इस राशन किट में 5 किलो चावल,अरहर दाल ,मटर दाल ,नमक ,चीनी रखी गई है। 

आप के वरिष्ट नेता कर्नल अजय कोठियाल आजकल उत्तरकाशी दौरे में गांव गांव जा रहे हैं लोगों से मिल रहे हैं उन्होंने भी इस मौके पर एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने मुझे निर्देश दिया है कि उत्तराखंड में कोई भी भूखा नहीं सोना चाहिए। मैं और मेरी टीम हर घर जाकर जिन्हें जरुरत है,उन्हें राशन दे रहे हैं। करोना महामारी में एक ओर जहां उत्तराखंड सरकार गयाब है और लोगों को उनके हाल पे छोड दिया,आम आदमी पार्टी तन,मन,धन से लोगों की मदद कर रही है। 

इस दौरान आप उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने कहा कि, आम आदमी पार्टी का एक ही उद्देश्य है कि, पूरे प्रदेश में किसी को भी भूखा नहीं सोने देंगे। उन्होंने कहा कि, आप के केंद्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी आप कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया है कि, उत्तराखंड में कोई भी भूखा नहीं सोना चाहिए जिसके लिए पार्टी लगातार घर घर जाकर असहाय लोगों को राशन और अन्य जरुरत का सामान पहुंचा रही है। इसी के तहत एक बार फिर आज राशन से भरे वाहनों को प्रदेश के अलग अलग कोनों में भेजा जा रहा है ताकि जरुरतमंदों तक ये राशन आप कार्यकर्ताओं की देखरेख में पहुंच सके। 

आप प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने कहा कि कोरोना काल के दौरान सरकार कहीं भी नजर नहीं आई जब लोगों को सरकार से मदद की अपेक्षा थी तो सरकार प्रदेश से नदारद थी लेकिन आप पार्टी ने अपने सामाजिक कर्तव्य को समझते हुए अपना धर्म निभाया और कोरोना के दौरान जनता के बीच कई अभियानों के माध्यम से मौजूद रही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भी परिवार भूखा ना सोए इसलिए आप पार्टी हर इलाके में राशन पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रही है।  

आप उपाध्यक्ष रजिया बेग ने कहा कि कोरोना के दौरान जब प्रदेश की जनता को सरकार से सबसे ज्यादा अपेक्षाएं थी तो सरकार ने अपने हाथ खडे कर दिए। लोगों को अस्पतालों में बेड नहीं मिले,कहीं ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए मारामारी थी,तो कहीं लोग आईसीयू बेड के लिए संघर्ष कर रहे थे। हर जगह सरकार की कमियों की वजह से कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पडा। इन सबकी जिम्मेदार राज्य सरकार है। लेकिन आप ने इस महामारी में लगातार जनता के बीच पहुंचकर उनकी सेवा में लगी हुई है जिससे जनता का विश्वास आप पार्टी पर बढ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here