मंत्री हरक सिंह रावत ने आज की बड़ी घोषणा , आम जनता को होगा बड़ा फायदा

Yog news :-आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने की बड़ी घोषणा गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार में देश का पहला आयुर्वेदक कैंसर संस्थान बनेगा ,आयुर्वेदिक डॉक्टर्स को आवश्यकता पड़ने पर अब एलोपैथिक दवाई लिखने की अनुमति होगी ।राज्य के GMVN, KMVN सहित अन्य पर्यटन केंद्रों पर पंचकर्म एवं योग सेंटर बनेंगेये सभी जानकारियां राज्य के आयुष मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने दी हैंअन्ततारष्ट्रीय योगा दिवस पर मीडिया से बात करते हुए मंत्री हरक रावत ने जानकारी दीमंत्री हरक ने कहा कि राज्य में 50 वेलनेस और योगा सेंटर स्थापित किये जायेंगेआयुर्वेद विश्वविद्यालय में योगा में डिग्री कोर्स भी शुरू किया जाएगाआयुर्वेद विश्वविधयालय में एक ऑडिटोरियम स्थापित किया जाएगाकोटद्वार के कण्वाश्रम चरकडंडा में अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद शोध संस्थान स्थापित किया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here