” प्रेस विज्ञप्ति “
कार्यसमिति और चिन्तन शिविर पर केंद्रीय नेतृत्व ने दिए निर्देश
कोरोना को हराने तक प्रदेश में जारी रहेंगे सेवा कार्य : कौशिक
देहरादून 12 जून ,भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा एवं राष्ट्रीय महामंत्री संग़ठन श्री बीएल संतोष ने भाजपा के सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश संगठन महामंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक कर सेवा ही संग़ठन के कार्यों में और अधिक गति के निर्देश दिए। साथ सभी प्रदेशों में प्रदेश कार्य समिति,ज़िला कार्य समिति और मंडल कार्य समिति के आयोजन के लिये भी निर्देशित किया। इसमें जिला कार्य समिति एवं प्रदेश कार्यसमितियों की वर्चुअल व मंडल कार्यसमितियों को प्रत्यक्ष बैठक ( फिज़िकल ) करने को कहा। इनके साथ ही जिला स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्गों को भी शीघ्र सम्पन्न कराने के लिए कहा गया है। प्रदेश में आयोजित होने वाले चिन्तन शिविर को इसी माह जून में आयोजित करने के लिए कार्य योजना बनाने के लिए कहा गया।
प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक ने बताया कि प्रदेश कार्य समिति तथा ज़िला कार्य समिति की बैठक वर्चुअल होगी। इसके अलावा मंडल स्तर पर बैठक में पदाधिकारी सीधे प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि चिन्तन शिविर के आयोजन पर भी तैयारी चल रही है और जल्दी ही स्थल चयनित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने और राहत कार्यो में किसी तरह की ढिलाई न बरतने के अलावा राष्ट्रीय नेतृत्व ने संगठन की द्वारा चलाये जा रहे कार्यो का फीड बैक भी लिया।
श्री कौशिक ने कहा कि प्रदेश भर में बेशक, कोरोना की केस में कमी आयी है, लेकिन संगठन की ओर से पहले से भी अधिक सतर्कता बरती जा रही है। कन्ट्रोल रूम पूर्व की भांति कार्य कर रहे हैं और बूथ स्तर पर जुड़े है। कार्यकर्ता अब वैक्सिनेशन के कार्यों में जुटे हैं। प्रदेश में कोरोना वारियर्स का सम्मान और कोरोना में खुद या परिजनों को गंवा चुके कार्यकर्त्ताओं के घर पहुचने के लिए भी अभियान शुरू किया जा रहा है। ऐसे कार्यकर्त्ताओं की सूची तैयार कर ली गई है। संगठन स्तर पर इस दौर के बाद सम्भावित तीसरी लहर के लिए भी अधिकारियों और स्वास्थ्य मह्कमे के साथ समन्वय बनाकर तैयारी की जा रही है। वहीं कोरोना को हराने तक सेवा कार्य जारी रहेंगे।
मनवीर सिंह चौहान
मीडिया प्रभारी
भाजपा उत्तराखंड