*भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में कल होने वाले पासिंग आउट परेड (POP) में इस बार 341 भारतीय और 84 विदेशी कैडेट्स पास आउट होकर अफसर (Officer) बन रहे हैं*

 ऐसे में अब पास आउट हो रहे जेंटलमैन कैडेट्स उस पल का इंतजार कर रहे हैं, जब वे भारतीय सेना (Indian Army) का हिस्सा होंगे। *इस बार होने वाले पासिंग आउट परेड (POP) में खास बात यह है कि इसमें भारतीय सेना में अफसर बनने जा रहे 37 उत्तराखंड के जैंटलमैन कैडेट शामिल हैं*

 

इस बार 341 जेंटलमैन कैडेट्स में 37 कैडेट उत्तराखंड के ही हैं।

 देशभर में देखा जाए तो उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा 66 जैंटलमैन कैडेट पास आउट हो रहे हैं।

 तो वही दूसरे नंबर पर हरियाणा राज्य है जहां से 38 जैंटलमैन कैडेट देश की सेना में शामिल होंगे। 

इस तरह देश में तीसरे नंबर पर उत्तराखंड राज्य है,

 जहां से 37 कैडेट पास आउट होकर सेना में अफसर बनेंगे।

 

इसके साथ पंजाब से 32,

 बिहार से 29, 

दिल्ली और जम्मू कश्मीर से 18, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान से 16, मध्य प्रदेश से 14, पश्चिम बंगाल के 10, केरला के 7, झारखंड और मणिपुर से पांच, नेपाल के मूल निवास वाले भारतीय दो, तेलंगाना से दो, वहीं, आंध्र प्रदेश, असम, चंडीगढ़, गुजरात, गोवा, कर्नाटक, लद्दाख, उड़ीसा, तमिलनाडु और त्रिपुरा से 1-1 जेंटलमैन कैडेट भारतीय सेना में शामिल हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here