उत्तराखंडBig breaking:- कैंची धाम को लेकर बड़ा अपडेट , मंदिर का गेट अनिश्चितकाल तक के लिए बंद
कोरोना संक्रमण को देखते हुए अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कैंची में स्थित प्रसिद्ध नीम करौली बाबा मंदिर का गेट अनिश्चितकाल तक के लिए बंद कर दिया गया है। मंदिर समिति व जिला प्रशासन ने मंदिर में 15 जून को मेले का पर्व नजदीक आने और श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए गेट बंद करने का फैसला लिया है। शनिवार को मंदिर समिति ने मुख्य गेट को रस्सी लगाकर बंद कर दिया है। मंदिर प्रबंधक विनोद जोशी ने बताया कि एक ओर कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है।
वहीं दूसरी ओर मेले का पर्व नजदीक आने के साथ ही मंदिर में हर दिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने लगी थी। सरकार ने आवाजाही पर कोई रोक नहीं लगाई है, जिसके चलते बाहरी राज्यों से भी भक्त दर्शनों के लिए लगातार पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। फिलहाल अनिश्चितकाल के लिए मंदिर के कपाट को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। उन्होंने श्रद्धालुओं से घरों में रहकर ही पिछले वर्ष की तरह बाबा को भोग लगाने की अपील की है। एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है।