देहरादून में आज कोविड प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने दून क्लब में संचालित टीकाकरण केन्द्र का किया निरीक्षण।
देहरादून जनपद के कोविड उपचार व्यवस्थाओं के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी द्वारा आज विवादों में रहने वाले मैक्स अस्पताल प्रबंधन के सहयोग से दून क्लब देहरादून में संचालित हो रहे कोविड टीकारण कैम्प का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि कोविड संक्रमण में अब कमी आ रही है परंतु हम जरा भी कोताही नहीं बरत रहे हैं। सरकार पूरे फोकस के साथ नागरिकों के अमूल्य जीवन की रक्षा करने हेतु कोरोना उपचार व्यवस्थों को और भी उन्नत करने के प्रयास में लगी है। साथ ही साथ कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण में भी अब तेजी लाई जा रही है उन्होंने कहा कि चकराता और कालसी प्रवास के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा मुझे बताया गया था कि कमजोर इंटरनेट कनेक्टिविटी के कारण टीकाकरण हेतु पंजीकरण की प्रक्रिया नहीं हो पा रही है। इसलिए टीकाकरण पंजीकरण हेतु आफलाईन/ऑनसाईट पंजीकरण व्यवस्था की मांग की जा रही थी।
आकालसी, चकराता एवं त्यूनी में ऑनसाईट टीकाकरण चर रहा है।ओर आज मैक्स अस्पताल प्रबंधन के सहयोग से संचालित हो रहे टीकाकरण कैम्प की व्यवस्थाओं का जयजा लेने के लिए मैं यहां पर हूं।मुझे प्रसन्नता है कि संकट की इन परिस्थियों में समाज के लोग और संगठन सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं। ओर एकजुटता के परिणाम स्वरूप ही हम आज कोरोना संक्रमण के पर काबू पाने में सफल हो पा रहे हैं।बहराल आज से 20 दिन पहले देहरादून के हालता किसी से छिपे नही थे लेकिन कैबिनट मंत्री गणेश जोशी के दिन रात की भाग दौड़ , अफसरों को डांट फटकार, सयम से सबको साथ लेकर चलना, देहरादून के बिगड़ैल तन्त्र को कसना ओर सही को सही और गलत को गलत कहने की वजह से ही आज देहरादून 70 फीसदी कोरोना के मकड़ जाल से बाहर आ गया है ओर स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी पर