महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से पुलिस महानिरीक्षक कुमांयू परिक्षेत्र, पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढवाल परिक्षेत्र एवं समस्त जनपदों के प्रभारियो के साथ जनपदों द्वारा कृत कार्यवाहियों की समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श करते हुए निम्न महत्त्वपूर्ण निर्देश दिये गयेः-

1- समस्त जनपद प्रभारियों द्वारा अवगत कराया गया कि जबसे मास्क ना पहनने पर चालान की धनराशि रू0 500.00 हुई है तबसे अधिकतर व्यक्तियों द्वारा मास्क पहना जा रहा है, परन्तु सोशल डिस्टेन्सिगं पर होने वाले चालान की धनराशि मात्र रू0 100.00 होने के कारण अधिकतर व्यक्तियों द्वारा सोशल डिस्टेन्सिगं का पालन नहीं किया जा रहा है। अतः सोशल डिस्टेन्सिगं का पालन अधिक कडाई से कराए जाने हेतु सोशल डिस्टेंसिंग के पालन न करने पर जुर्माना राशि बढाने का सुझाव दिया गया।

2- जनपदों में कोविड से संक्रमित हुए पुलिसकर्मी एवं उनके परिवार वालों की स्थिति एवं वेलफेयर के सम्बन्ध में जनपद प्रभारियों से अपडेट लिए गए तथा उनका विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया।

3- प्रदेश में जिन स्थानों की सुरक्षा हेतु पी0ए0सी0 की स्थाई ड्यूटियां नियत हैं वहां पर पी0ए0सी0 के जवानों हेतु स्थाई बैड लगाने एवं ऐसे स्थानो पर जहाँ पर पी0ए0सी0 की अस्थाई ड्यूटियां रहती है, वहां पर सम्बन्धित जनपद प्रभारी को पी0ए0सी0 के जवानों हेतु फोल्डिंग चारपाई रखने हेतु निर्देशित किया गया ताकि पी0ए0सी0 के जवानो को मूवमेंट में चारपाई ना ले जानी पडे।

4- जनपद से प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि मिशन हौंसला में अच्छे कार्य करने वाले कर्मियों को साप्ताहिक रिवार्ड दिया जाय, बहुत अच्छा कार्य करने वाले कर्मी का नाम पुलिस मुख्यालय भेजा जाय जिसे मुख्यालय स्तर से रिवार्ड दिया जाएगा एवं अति उत्तम कार्य करने वाले कर्मी को पुलिस मुख्यालय द्वारा मेडल भी दिया जाएगा।

मीटिंग में पी0वी0के0 प्रसाद- अपर पुलिस महानिदेशक, पी0ए0सी0, अभिनव कुमार- अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, वी मुरूगेशन- पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, अमित सिन्हा- पुलिस महानिरीक्षक, पी0/एम0, ए0पी0 अंशुमान- पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना एंव सुरक्षा, पुष्पक ज्योति- पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक, नीलेश आनन्द भरणे- पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था, रिधिम अग्रवाल- पुलिस उपमहानिरीक्षक, माॅर्डनाईजेशन के अतिरिक्त अन्य अधिकारियों द्वारा आॅनलाईन प्रतिभाग किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here