चमोलीः लामबगड़ के पास उफान पर गदेरा, बीच गदेरे में फंसा ट्रक

चमोली: बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड़ के पास गदेरा उफान पर, बीच गदेरे में फंसा ट्रक फंस गया। गनीमत रही की चालक की जान बाल बाल बच गई। वहीं लगातार बारिश के चलते पड़गासी, पटुडी ललामबगड के परिवारों में दहशत का माहौल है। प्रशासन हालात पर नजर बनाये रखा है ।

चमोली जिले में मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश जारी है जिसके चलते बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाम बागड़ के पास गधेरा उफान पर आ गया है बद्रीनाथ के लिए माल सप्लाई कर रहा एक ट्रक बीच गदेरे में फंस गया। जिसमें चालक और सह चालक ने किसी तरह से अपनी जान बचाई। वहीं आसपास के गांव गजरे के उफान को देखते हुए दहशत में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here