उत्तराखंड :- राजधानी दून में कांग्रेस की प्रवक्ता की मौत की अफवाह से उठा पर्दा , प्रवक्ता ने खुद कहा मैं जिंदा हूँ
देहरादून– राजधानी दून में कॉन्गस श्रम प्रकोष्ठ की प्रवक्ता आरूषी सुंदरियाल की देर रात हत्या की पोस्ट वायरल हो गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट में दावा किया गया कि आरूषी घर से वैक्सीनेशन के लिये निकली थी इस बीच किसी ने उनकी हत्या कर दी। कोतवाली थाना इलाके में घटना होने का जिक्र भी किया गया। इसके बाद अलग अलग लोगो ने आरूषी के घर व परिजनों से संपर्क करना शुरू कर दिया। ज्बकि थाना कोतवाली पुलिस को भी अलग अलग फोन आने लगे। इसके बाद आरूषी ने खुद सोशळ मीडिया पर पोस्ट जारी करते हुये कहा कि वो सुरक्षित है उन्हे लेकर ये अफवाह कहाँ से कैसे फैली उन्हे स्वयं भी जानकारी नही हो सकी है