हिमाचल और उत्तराखंड में बादल फटने से अफरातफरी:- हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को एक जगह बादल फटने सेअफरातफरी मच गई. बताया जा रहा है कि यह घटना चंबा जिले केमेहला ब्लॉक में हुई. इस घटना से कई घरों और सड़कों को नुकसानपहुंचा है. उधर, उत्तराखंड के चमोली ज़िले में भी बादल फटने कीघटना हुई. बादल फटने से घाट ब्लॉक के बैंड बाज़ार में काफ़ी मलबा घरों में घुस गया. बताया जा रहा है कि 4 मई को शाम करीब चार बजे यहां बादल फटा. करीब एक घंटे तक यहां अफरातफरी का माहौल रहा.