जिनके पास भी सिलेंडर हों जो उपयोग में नहीं ले रहे वे दान करें या हमको बेच दें -सूर्यकांत धस्माना
आज भी जारी रही जरूरतमंदों की सहायता की मुहीम
कुछ को दिए सिलेंडर तो कुछ को बांटी गई किट
देहरादून: उत्तराखंड की अग्रणीय सामाजिक संस्था देवभूमि मानव सांसाधन विकास ट्रस्ट की सांसें मुहीम आज भी जारी रही लेकिन सिलेंडरों की भारी कमी की वजह से ऑक्सीजन की मांग के अनुरूप ऑक्सीजन नहीं दी जा सकी। ट्रस्ट के अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने जनता के नाम अपील जारी करते हुए संकट की इस घड़ी में डीबीएमएस ट्रस्ट को ऑक्सीजन सिलेंडर दान देने का आग्रह करते हुए कहा कि अगर किसी के पास ऑक्सीजन सिलेंडर पड़ा है जो उपयोग में नहीं लाया जा रहा है उसको वे ट्रस्ट को दान दे सकते हैं या उसे उचित मूल्य में ट्रस्ट को बेच सकते हैं टॉकी वो किसी बीमार को कुछ सांसें भेंट कर सकें। ऑक्सीजन बैंक के पास जो भी सिलेंडर उपलब्ध थे वे दो दिनों में वितरित कर दिए गए हैं और जिनको सिलेंडर दिए गए थे उनकी वापसी और फिर रीफिलिंग में समय लग रहा है। श्री धस्माना ने कहा कि ट्रस्ट ने तीन सौ ऑक्सीजन के बड़े व छोटे सिलेंडरों का आर्डर दिया है जिनके आने में समय लगेगा।
श्री धस्माना ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से आज श्री महेश जोशी ,श्री फरमान व श्री अजय शर्मा ने 14 लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाए।
देवभूमि ट्रस्ट की ओर से आज ट्रस्ट की निदेशिका श्रीमती पिया थापा ने गढ़ी कैंट व कौलागड़ क्षेत्र में लोगों को मास्क ग्लव्स व सैनिटाजर का किट व डाबर के रियल का जूस वितरित किया। श्री धस्माना ने बताया कि किट व जूस ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को भी वितरित किया गया।
सादर
सूर्यकांत धस्माना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here