पोड में कोरोना वायरस घातक रूप लेता जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर के बीच देहरादून में डबल म्यूटेंट वायरस की पुष्टि हुई है। इसमें दो सैंपलों में यूके स्ट्रेन और एक में अन्य स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। ये सैंपल मार्च माह में एनसीडीसी दिल्ली जांच के लिए भेजे गए थे। दून मेडिकल कॉलेज की वीआरडीएल लैब के को-इन्वेस्टिगेटर डॉ. दीपक जुयाल ने बताया कि जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए जो सैंपल भेजे थे उनमें डबल म्यूटेंट वायरस पाया गया है। उन्होंने बताया कि यह वायरस सामान्य वायरस से ज्यादा फैलता है । इसलिए एहतियात बरतने की जरूरत है।