Koत्रिवेंद्र सरकार में सबसे अनुभवी मन्त्री ओर कोटद्वार विधायक हरक सिंह रावत आप जानते है कि कोटद्वार से नई दिल्ली के लिए सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस कितनी महत्वपूर्ण है
आप ये भी जानते है कि उत्तराखंड को लिए निरंतर विकास की सौगात देने वाले आपके छोटे भाई राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी द्वारा हाल ही में दो जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की उत्तराखंड के लिए घोषणा की गई जिसमें टनकपुर से दिल्ली को चलने वाली पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस का शुभारंभ हो भी चुका है।
पर सुनने में आ रहा है कि
कुछ विपक्षियों और विघ्न संतोषियों द्वारा यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि  कोटद्वार से चलने वाली नई ट्रेन सिद्धि जनशताब्दी एक्सप्रेस को गढ़वाल एक्सप्रेस के स्थान पर चलाया जा रहा है जबकि रेल विभाग के डीआरएम ने बाकायदा पत्रकार वार्ता करके स्पष्ट कर दिया है कि देशभर में अनेक ट्रेनें कोरोनावायरस संकट के कारण स्थगित हैं भविष्य में तय समय पर स्वतः ही गढ़वाल एक्सप्रेस भी संचालित होगी।
ओर इस समय अनेक लोग संगठित रूप से गत सप्ताह से सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस के संचालन पर उंगली उठा रहे हैं।
अब सवाल ये उठता है कि डबल इजन के राज में आगे बढ़ता उत्तराखंड दिखाई दे रहा है
ओर आप विकास को पसंद करने वाले नेता हो तो खुद भी पहाड़ के दर्द को दूर करते या करने का प्रयास अक्सर करते रहते हो फिर ऐसे में आपके होते हुए ये
कुछ विपक्षियों और विघ्न संतोषियों द्वारा भ्रम कैसे फैलाया जा रहा है
ये बात समझ से बाहर है
यदि आपको मालूम चले तो हमको भी बताइएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here