देहरादून: राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने प्रदेश में संचालित होने वाली दो ट्रेनों के नाम आस्था के प्रतीक ‘बाबा सिद्धबली’ और आराध्य की देवी ‘माँ पूर्णागिरि’ के नाम पर रखने को लेकर रेल मंत्री को पत्र लिखा है। बलूनी ने कहा कि, कोटद्वार से दिल्ली और टनकपुर से दिल्ली दोनों जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों का रेल मंत्रालय द्वारा टाइम टेबल घोषित होते ही संचालन प्रारंभ हो जाएगा। आज मैंने माननीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से दोनों ट्रेनों के नामकरण का पत्र दिया है। कोटद्वार और टनकपुर दोनों प्रमुख पर्वतीय नगर होने के साथ-साथ धार्मिक आस्था के भी केंद्र हैं। लाखों श्रद्धालु यहां की सिद्धपीठों से जुड़े हुए हैं।

Image may contain: outdoor

कोटद्वार में बाबा सिद्धबली का जागृत धाम है और वह कोटद्वार क्षेत्र के संरक्षक भी हैं। साथ ही टनकपुर में मां पूर्णागिरि का दिव्य धाम है, जो कि लाखों लोगों की आस्था और आराध्य की देवी है।

उन्होंने कहा कि, रेल मंत्री से अनुरोध किया है की कोटद्वार से चलने वाली गाड़ी का नाम “सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस” और टनकपुर से चलने वाली गाड़ी का नाम “पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस” रखा जाये। सांसद बलूनी ने कहा कि, मुझे आशा है जन भावनाओं के अनुरूप रेल मंत्री जी और रेल मंत्रालय अवश्य इन नामों पर विचार करेगा। पूर्व में भी रेल मंत्रालय ने बड़ी उदारता से काठगोदाम से देहरादून के बीच चलने वाली गाड़ी का नाम अनुरोध करने पर “नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस” स्वीकार किया था। प्रतीक्षा है कि शीघ्र ही दोनों ट्रेनों का संचालन प्रारंभ हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here