ख़बर उत्तराखंड से है जहा देहरादून की किडनी ट्रांसप्लांट की कोरोना पाॅजीटिव मीरज़ ने कोरोना से ना सिर्फ जंग को जीता
बल्कि ये सन्देश भी दिया है कि
डरना व घबराना मना है अगर हौसला रखो तो आप स्वस्थ जरूर होंगे
उत्तराखंड के श्री महंत
इन्दिरेश अस्पताल से स्वस्थ होकर ये महिला अपने घर जा चुकी है
देहरादून के श्री महंत
इन्दिरेश अस्पताल में
14 दिनों तक विशेषज्ञ डाॅक्टरों की देखरेख में इस महिला का उपचार चला जानकारी अनुसार
गुर्दा प्रत्यारोपण के बाद चिकित्सकीय प्रबन्धन व दवाईयों पर ये मरीज थी ओर डॉक्टर के अनुसार
गुर्दे की कार्य क्षमता कमज़ोर होने व मरीज़ के इम्यूनो से प्रेशन पर होने के कारण इनका उपचार काफी चुनौतीपूर्णं रहा लेकिन आज ये
उपचार के बाद स्वस्थ होकर अपने घर लौट गईं हैं।
है ना सुखद ख़बर
क्योकि अति गम्भीर रोगों से लड़ रहे मरीजों के मामले में कोरोना बेहद घातक व जानलेवा साबित जो हुआ है। जब इनको मालूम चला कि ये कोरोना पाॅजीटिव है तो
घबरा गई थी,
ओर
कोरोना मृत्यु के डरावने आंकड़ों से भी वह सख्ते में थीं।
पर श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में बेहतर इलाज की बदौलत आज ये स्वस्थ है
दरसल में इन्हें श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में 13 अक्टूबर को लाया गया था तब उन्हें सांस लेने में परेशानी व बुखार की शिकायत थी।
ओर कोविड-19 की जाॅच रिपोर्ट रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी
तब श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ गुर्दा रोग विशेषज्ञ डाॅ आलोक कुमार की देखरेख में महिला मरीज़ का उपचार किया गया।
ऐसे मरीज़ जिनके किसी भी अंग का प्रत्यारोपण हुआ हो, ऐसे मरीजों के लिए कोरोना सहित किसी भी प्रकार का संक्रमण खतरनाक होता है।
पर अस्पताल में अच्छी देखभाल, इलाज ओर
ये जंग जितनी है विस्वास को मन मे बैठाने की बदौलत आज राजेश्वरी
स्वस्थ तो है ही साथ ही
कोरोना पाजिटिव मारिजो के लिए
खास कर जो अन्य बीमारी से ग्रस्त है उनके लिए एक विस्वास भी बनी है कि यदि मन चाहेगा जीना ओर अच्छे अस्पताल से हो इलाज़
कुशल डॉक्टर करे देखभाल तो आप
जीतकर ही घर लौटेगी