माननीय प्रदेश_अध्यक्ष जी (उत्तराखण्ड) सादर प्रणाम 🙏🏼
………………………………..
इस खुले पत्र के माध्यम से आपके संज्ञान में लाना है कि पार्टी संगठन के जो नए_विधायक/ नए_पदाधिकारी/ नए_कार्यकर्ता संगठन की परम्पराओं, रीति-नीति, चरित्र तथा कार्यशैली से वाकिफ न हों….क्या उन लोगों के लिए किसी प्रकार की वेबिनार प्रशिक्षण की व्यवस्था है?
यदि है तो फिर वे लोग निरंकुश होकर क्या साबित करना चाहते हैं।

मा0 अध्यक्ष जी,
जिन लोगों ने पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ स्थानीय निकाय चुनाव लड़े हों, जिनकी वजह से पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा हो, ऐसे लोगों को निगम में नामित सदस्य भेज कर निष्ठावान कार्यकर्ता को आखिर कोटद्वार भाजपा द्वारा क्या संदेश दिया जा रहा है?
ऐसी क्या मजबूरी कोटद्वार भाजपा की हो गयी थी कि पार्टी विरोध में कार्य करने वाले लोगों को तोहफे देने पड़ गए….वहीं निष्ठावान कार्यकर्ता आज भी संगठन हित में किसी कोने में शांत तथा असहज बैठा हुआ है।

मा0 अध्यक्ष जी,
आप उत्तर प्रदेश में मंत्री रहे, उत्तराखण्ड में मंत्री रहे। हम सभी ने आप लोगों से बहुत कुछ सीखा है, आप लोगों के सानिध्य में आज पार्टी इतनी विशाल हुई है।
आप की अध्यक्षता में कैडर कार्यकर्ताओं के साथ ऐसा अन्याय दोबारा नहीं होगा, ऐसी मुझे आशा भी है तथा आप पर अटूट विश्वास भी।

मा0 अध्यक्ष जी,
आप हमारे संगठन परिवार के मुखिया हैं तथा अपनी कड़क छवि के लिए परारम्भ से ही प्रशिद्ध भी हैं, आखिर ये इतना बड़ा खेला किसकी शह में हुआ, जिससे कि कोटद्वार भाजपा पर ही प्रश्नचिन्ह खड़े होने लगे हैं, आप इस विषय पर शीघ्र ही कार्यवाही कर कार्यकर्ताओं के गिरते हुए मनोबल को सम्हालेंगे 🙏🏼

-आपका आशुतोष तिवारी

ख़बर है कि नंदकिशोर कुकरेती तथा मालती बिष्ट कोटद्वार नगर निगम चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़े, व  उन दोनो को ही नामित सदस्य बना कर निगम में भेज दिया गया है जिसका विरोध हो रहा हैै ।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here