पटनाः बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीटों का बंटवारा फाइनल हो गया है। शनिवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा की। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार चुनाव में आरजेडी 144 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि कांग्रेस को 70 सीटों दी गई हैं। साथ ही पार्टी वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में उम्मीदवार भी उतारेगी। सीपीएम को 4 सीटें, सीपीआई को 6, सीपीआई माले को 19 सीटें दी गई हैं। हेमंत सोरेन की जेएमएम और वीआईपी को आरजेडी अपने कोटे से सीट देगी। इसी बीच सीट बंटवारे से नाराज मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के कार्यकर्ताओं ने टिकट बंटवारे को लेकर जमकर हंगामा काटा। उन्होंने तेजस्वी यादव मुर्दाबाद के नारे लगाए। 25 सीटों की मांग के साथ वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार किया और उठकर बाहर चले गए।

 

तेजस्वी के डीएनए में खोटः वीआईपी चीफ

सीट बंटवारे से नाराज वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि महागठबंधन के डीएनए में खोट है। राबड़ी आवास पर हुई बैठक के बाद 25 सीटें और उपमुख्यमंत्री पद देने का वादा किया था। तेजस्वी ने धोखा दिया।

 

मुकेश सहनी ने बगावत की

हम प्रमुख जीतन राम मांझी, आरएलएसपी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा के बाद वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी ने भी महागठबंधन से बगावत कर दी है। मुकेश साहनी ने शनिवार को बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में महागठबंधन छोड़ने का एलान किया। सीट बंटवारे में उनके हिस्से की सीट की घोषणा नहीं होने से नाराज मुकेश ने मंच पर कहा कि मैं जा रहा हूं, दलित के बेटे के साथ धोखा हुआ है। फिलहाल, कल 11 बजे मुकेश प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

 

मेरा डीएनए बहुत शुद्धः तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता हमें मौका देती है तो हम बिहारियों के मान-सम्मान की रक्षा करेंगे। लाचार, गरीब, मलजूमों पर अब अत्याचार नहीं होगा। नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान किया है। अपने लाभ के लिए सांप्रदायिक ताकतों से समझौता किया है। तेजस्वी ने कहा कि हम ठेठ बिहारी हैं और मेरा डीएनए भी शुद्ध है। हम बिहार का गौरव लौटाने का काम करेंगे।

 

तेजस्वी ने कहा कि जो लोग 15 साल में रोजगार नहीं दे पाए उन्होंने लॉकडाउन में बेरोजगारों और लाचारों का अपमान किया। उनपर लाठी बरसाई। चिट्ठी जारी कर उनके घर आने पर पाबंदी लगा दी। हर चार घंटे में बिहार में एक रेप होता है, हर पांच घंटे में एक हत्या होती है। हम ठेठ बिहारी हैं, जो वादा करते हैं उसको पूरा करते हैं।

 

बिहार की तरक्की के लिए बनाया मजबूत गठबंधन: कांग्रेस

कांग्रेस नेता अविनाश पांडेय ने कहा कि काफी सोच विचार करके बिहार में बदलाव के लिए एक मजबूत गठबंधन बनाया गया है। बिहार के विकास के लिए एक मंच की जरुरत है। बिहार की जनता ने 2015 में नरेंद्र मोदी और बीजेपी के खिलाफ अपना मत दिया था। लेकिन, नीतीश कुमार जनमत को धोखा देकर फिर बीजेपी के साथ सत्ता में आसीन हो गए। बिहार की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी। नरेंद्र मोदी सरकार किसानों के साथ छल कर रही है। नीतीश कुमार के तथाकथित सुशासन की सरकार में बिहार की जनता को पिछले 15 साल से सिर्फ मायूसी हासिल हुई। बिहार में बेरोजगारी पहले नंबर पर है। बिहार में रोजगार नहीं मिलने की वजह से हिंदुस्तान के हर राज्य में वो मजदूरी करने को मजबूर हैं।

 

हिस्ट्रीशीटर अनंत सिंह और डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे पर नजर

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की शुरुआत पहले चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी किए जाने के बाद से हो चुकी है। बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए चुनाव होने हैं इसमें से पहले चरण में 73 सीटों में से कई सीटें हाई प्रोफाइल हैं। जिस पर पूरे देशवासियों की निगाहें लगी हैं। इनमें से एक पटना का मोकामा जहां से हिस्ट्रीशीटर रहे अनंत सिंह और बक्सर जिला जहां से चर्चित और पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय अपनी किस्मत आजमा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here