दिल्ली: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस यानी के महानिदेशक एसएस देसवाल को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड अर्थात एनएसजी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। एनएसजी का प्रभार संभाल रहे एके सिंह 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। वह 1985 बैच के गुजरात कैडर के पुलिस अधिकारी हैं। उन्हें पिछले साल अक्टूबर महीने में इस पद पर नियुक्त किया गया था।

पिछले साल एनएसजी प्रमुख सुदीप लखटकिया के सेवानिवृत्त होने के बाद भी देसवाल को एनएसजी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। वह इससे पहले सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक भी रह चुके हैं।

गौरतलब है कि एनएसजी का गठन खासतौर से आतंकवाद रोधी अभियानों के लिए किया गया है। एक तरह से यह देश का आकस्मिक बल है जो जरूरत पड़ने पर जल, थल और आकाश में दुश्मनों के मंसूबों पर पानी फेर देता है। बता दें कि कुछ दिन पहले वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के प्रमुख एसएस देसवाल स्थिति की समीक्षा करने के लिए 6 दिनों से लद्दाख में थे। उन्होंने अपने जवानों की तैयारियों का जायजा लिया और वहां तैनात भारतीय सेना के साथ समन्वय बढ़ाने पर विचार किया था। इस समय लद्दाख में 5,000 से अधिक आइटीबीपी के जवान तैनात हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here