दिल्लीः भारत में कोविड-19 के मामले शुक्रवार को 58 लाख के पार चले गए, जबकि 47 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं। देश में मरीजों के ठीक होने की दर 81.74 प्रतिशत है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में कोविड-19 के 86,052 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 58,18,570 हो गए। वहीं पिछले 24 घंटे में 1,141 और लोगों की मौत के बाद मरने वाली की संख्या 92,290 हो गई। आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी तक 47,56,164 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोविड-19 से रोगियों की मृत्यु की दर 1.59 प्रतिशत है। उसके मुताबिक देश में अभी 9,70,116 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 16.67 प्रतिशत हैं। आईसीएमआर के मुताबिक देश में 24 सितम्बर तक कुल 6,89,28,440 नमूनों की जांच की गई, इनमें से 14,92,409 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई।
उत्तराखंड में 45 हजार पार कोरोना मरीज
उत्तराखंड में शुक्रवार को एक बार फिर कोरोना संक्रमितों का ग्राफ हजार के करीब पहुंचा। शुक्रवार को 928 कोरोना के नए केस प्रदेश में मिले। अब प्रदेश में 10934 करोना मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि शुक्रवार को 1488 मरीज कोरोना को हराकर घर गए। इसके साथ ही उत्तराखंड में 33642 मरीज ठीक हो चुके हैं। उत्तराखंड में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 45332 हो गया है।
देहरादून में सबसे ज्यादा 203 कोरोना मरीज मिले। तो उधमसिंह नगर में 117, हरिद्वार 87, नैनीताल 173, पौड़ी 107, पिथौरागढ़ 4, रुद्रप्रयाग 13, चमोली 65, टिहरी 33, अल्मोड़ा 51, बागेश्वर 21, चंपावत 30 और उत्तरकाशी में 24 मरीज संक्रमित मिले। वहीं प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 555 हो गई है।
बॉलीवुड के मशहूर गायक का निधन
बॉलीवुड के दिग्गज गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का शुक्रवार को निधन हो गया। उनके निधन की खबर उनके बेटे ने दी। बालासुब्रमण्यम कोरोना पॉजिटिव होने के बाद 5 अगस्त से अस्पताल में भर्ती किए गए थे। गुरुवार को उनकी तबियत ज्यादा खराब होने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था लेकिन शुक्रवार को उनका निधन हो गया।