दिल्लीः भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 83,347 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 56 लाख से ज्यादा हो गई है। हालांकि 45 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि देश में मरीजों के ठीक होने की दर 81.25% हो गई है। मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 83,347 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 56,46,010 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 1,085 लोगों की मौत हुई है। भारत में कुल 90,020 लोगों की मौत हो गई है। देश में अब तक 45,87,613 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। कोविड-19 से मृत्यु दर गिरकर 1.59% रह गई है। आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी 9,68,377 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है।
उत्तराखंड में 1069 नए केस आए जबकि 1016 मरीज ठीक हुए
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कोरोना के लगभग हजार मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार को कोरोना के 1069 नए केस मिले। इसके साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 43720 हो गई है। वहीं बुधवार को 17 कोरोना मरीजों की मौत हुई। प्रदेश में कुल 529 मौतें हो चुकी हैं।
दून में फिर से सबसे ज्यादा मरीज
उत्तराखंड में ठीक होने वाले मरीजों का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है। अभी तक 31123 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि राज्य में 11867 एक्टिव केस हैं। देहरादून में एक बार फिर सबसे ज्यादा 318 पॉजिटिव केस मिले तो उधमसिंह नगर में 237, हरिद्वार में 127, नैनीताल में 119, पौड़ी में 48, पिथौरागढ़ में 21, रुद्रप्रयाग में 22, चमोली में 58, टिहरी में 31, अल्मोड़ा में 7, बागेश्वर में 21, चंपावत में 7, उत्तरकाशी में 53 मरीज मिले। वहीं 1016 कोरोना मरीज ठीक भी हुए।
पर्यटकों को राहत
उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को बड़ी राहत दी है। उत्तराखंड में पर्यटक अब बिना कोरोना जांच कराए ही कितने दिनों के लिए भी आ सकते है। अब उन्हें न ही बॉर्डर पर कोरोना की 96 घंटे पुरानी नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी और न ही होटल में दो रात रहना जरुरी होगा। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने सरकार की ओर से दिशा निर्देश जारी किए हैं। अब राज्य में पर्यटक बेरोकटोक आ सकेंगे और उन्हें राज्य में आने पर क्वारंटाइन भी नहीं होना पड़ेगा।