देहरादूनः केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों और राज्य सरकार के बेरोजगारी, के खिलाफ बुधवार को देहरादून में आम आदमी पार्टी एकदिवसीय सत्र के दौरान विधानसभा कूच करेगी। इस दौरान आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।
मंगलवार को देहरादून पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करते हुए आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने केंद्र और राज्य सरकार पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने दोनों ही सदनों में जो कृषि अध्यादेश पास करवाया है वह किसानों के हित में नहीं है। इससे किसानों को नुकसान होगा और वो अपने ही खेत में मजदूर बन जाएंगे। मोहनिया ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार पूरी तरह से संवेदनहीन हो गई है।
वहीं दूसरी तरफ उन्होंने राज्य सरकार पर भी गलत आंकड़े पेश करने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि एक और प्रदेश सरकार गलत आंकड़ों को दिखाकर रोजगार देने की बात कर रही है लेकिन दूसरी ओर बेरोजगार आंदोलन और आत्महत्या कर रहे हैं। आज केंद्र और राज्य की सरकार जनता के हितों से खिलवाड़ करने पर उतारू हो चुकी है जिसे आम आदमी पार्टी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगी
आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और सीएम त्रिवेंद्र का भांग की खेती से मन लगा हुआ है। प्रदेश के युवाओं को नशे के कारोबार में धकेला जा रहा है, जिसे पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।