देहरादूनः उत्तराखंड में आज 664 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 19235 पहुंच चुकी है। जबकि 13004 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना से अब तक 257 लोगों की मौत हो गई है।
रविवार को सबसे ज्यादा उधमसिंह नगर में 183 कोरोना मरीज मिले। वहीं हरिद्वार में 126, देहरादून में 120, चमोली में 24, नैनीताल में 39, टिहरी में 26, पौड़ी में 20, अल्मोड़ा में 27, बागेश्वर में 4, पिथौरागढ़ में 36, चंपावत में 5, उत्तरकाशी में 46 और रुद्रप्रयाग में 8 मरीज कोरोना से संक्रमित मिले। रविवार को 480 लोग ठीक होकर घर वापस लौटे। प्रदेश में 5912 एक्टिव मरीज हैं।