देहरादूनः मुख्यंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 2021 कुंभ मेले को लेकर कुंभ मेला अधिकारियों और साधु-संतों के साथ मीटिंग की। बैठक में सीएम त्रिवेंद्र ने अधिकारियों को कुंभ मेले की सभी तैयारियां 15 दिसंबर तक पूरे करने के निर्देश दिए साथ ही कहा कि तय समय में कुंभ मेला का आयोजन होगा।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों के साथ बैठक में सर्वसम्मति से हुए निर्णय के मद्देनजर तय हुआ कि इस साल छड़ी यात्रा आयोजित की जाएगी। जिसके लिए धर्मस्व और संस्कृति विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है।
आपको बता दें कि तीन दिन सेल्फ क्वारंटाइन में रहने के बाद शनिवार को सचिवालय पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ मेला 2021 दिव्य एवं भव्य रूप से आयोजित होगा, इसके लिए सरकार दृढ़ संकल्पित है। सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि सभी अखाड़ों के संत-महात्माओं के सहयोग एवं आशीर्वाद से यह आयोजन सफल होगा।
बैठक की ख़ास बातें…
1. नील धारा सहित अन्य स्नान घाटों के नाम 13 अखाड़ों के ईष्ट देवों के नाम पर होंगे।
2. 2010 कुंभ मेले की तरह उतने ही क्षेत्रफल में कुंभ मेला का आयोजन होगा।
3. मंशा देवी हिल बाईपास सड़क को मेले के दौरान प्रयोग में लाया जाएगा।
4. आंतरिक सड़कों के निर्माण में तेजी लाई जाएगी, अखाड़ों के सहयोग से छड़ी यात्रा होगी।
5. अखाड़ों के सहयोग से छड़ी यात्रा होगी
अचानक बिगड़ी अखाडा परिषद के अध्यक्ष की तबीयत
बैठक जब अपने अंतिम दौर पर थी तब अचानक अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी महाराज की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें वीरचंद्र सिंह गढ़वाली सभागार के आराम कक्ष में ले जाया गया। हालांकि कुछ देर आराम करने के बाद उन्हें एंबुलेंस से श्री महंत इंदिरेश अस्पताल ले जाया गया जहां शाम तक चिकित्सकों ने उनकी सभी जांचे सामान्य बताई।