दिल्लीः केंद्र सरकार ने अनलॉक 4 की तरफ बढ़ते हुए कोरोना को लेकर लगे देशव्यापी प्रतिबंधों में कई तरह की छूट दी है। शनिवार शाम गृह मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक 7 सितंबर से देशभर में मेट्रो सेवा शुरु हो जाएगी। साथ ही 21 सितंबर से खेल, मनोरंजन, धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रमों पर भी कुछ शर्तों के साथ छूट दी जाएगी।

केंद्र सरकार ने राजनीतिक कार्यक्रम के लिए ज्यादा से ज्यादा 100 लोगों के इकट्ठा होने की इजाजत दी है हालांकि कंटेनमेंट जोन के बाहर अगली गाइडलाइन तक कड़ाई के साथ लॉकडाउन के नियमों का पालन कराया जाएगा।

ऑनलाइन/डिस्टेंस लर्निंग को बढ़ावा

स्कूल, कॉलेज, और कोचिंग इंस्टीट्यूट के छात्रों की पढ़ाई वर्तमान के मुताबिक फिलहाल 30 सितंबर तक जारी रहेगी। 9 से 12वीं क्लास तक के छात्रों को कंटेनमेंट जोन के बाहर स्कूलों में अपने शिक्षकों से मार्ग दर्शन के लिए जाने की इजाजत दी जा सकती है। लेकिन इमसे बच्चों के अभिभावकों की परमिशन जरुरी है।

 

स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन नहीं

ओपन एयर थिएटर्स को 21 सितंबर से खोलने की इजाजत दी गई है। इसके अलावा सिनेमा हॉल, स्विमिंग पुल, मनोरंज पार्क, थिएटर्स फिलहाल अभी बंद रहेंगे। कंटेनमंट जोन को संबंधित जिलाधिकारी की तरफ से नोटिफाइड किया जाएगा। गाइडलाइन में यह भी कहा गया है कि कोई भी राज्य या केन्द्र शासित प्रदेश स्थानीय स्तर पर कोई लॉकडाउन नहीं लगाएगा।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here