उत्तराखंड से आज कोरोन
अपडेट ।

आज उत्तराखंड में अब तक 127 पॉजिटिव मामले आए हैं।
वहीं, संक्रमितों का आंकड़ा 4642 पहुंच गया है।
बता दें कि आज 96  मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। लेकिन अभी भी अभी भी 1338 एक्टिव केस हैं
आज सबसे ज्यादा 95 मामले हरिद्वार में सामने आए हैं।
वहीं, देहरादून में 7
अल्मोड़ा मै 3 नैनीताल में 9 , टिहरी मे 6 और उत्तरकाशी में 7 मामले आये
बता दें कि अब तक उत्तराखंड में 3 212  संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।  जबकि अब तक 55 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 69.19 फीसदी है
वही मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत लगातार अपनी नज़र बनाये हुए है ओर उनके निर्देश पर कोविड-19 के दृष्टिगत सर्विलांस और सेम्पलिंग में काफी बढोतरी हुई है।
राज्य के सभी जनपदों में आशा और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से घर -घर जाकर सर्विलांस किया जा रहा है। पता लगाया जा रहा है कि किसी में कोरोना के लक्षण तो नहीं हैं। विशेष रूप से सीनियर सीटीजन और गम्भीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों की जानकारी रखी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने सेम्पलिंग और टेस्टिंग को भी बढाने के निर्देश दिये हैं। राज्य में सेम्पलिंग में लगातार वृद्धि हो रही है। आप सब से अपील है कि आप सब सतर्क रहें घबराये नही ओर फेस कवर करे व सोशल डिस्टेंस बनाये  हमारी   सावधानी  ही कोरोन से जंग  जितने का  हथियार है

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here