जिला मुख्यालय के ठीक ऊपर से लगे सतेराखाल क्षेत्र के चीड़ के जंगल धू-धू कर जल रहे हैं। वनाग्नि के कारण क्षेत्र में धुएं का गुबार फैला हुआ है। साथ ही आग की लपटें रुद्रप्रयाग-चोपता-पोखरी मोटर मार्ग तक भी पहुंच गई हैं, जिससे खतरा बना हुआ है।
रुद्रप्रयाग वन प्रभाग के रुद्रप्रयाग रेंज के अंतर्गत जिला मुख्यालय से लगा चीड़ का जंगल वनाग्नि की दृष्टि से काफी संवेदनशील है। यहां बीते बृहस्पतिवार देर शाम से आग लगी हुई है। शुक्रवार दिनभर भी यहां आग की लपटों से चीड़ का जंगल धू-धूकर जलता रहा। भाजपा मंडल अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता गंभीर सिंह बिष्ट ने बताया कि आग को बुझाने के लिए पूरे दिनभर वन विभाग द्वारा कोई प्रयास नहीं किए गए हैं। जंगल में भारी पिरूल गिरने के कारण आग तेजी से फैल रही है।