जून में बारिश और ठंड के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बीती एक जून 9 सालों में सबसे ठंडी रही तो बारिश ने महीने की औसत बारिश 190 मिमी का आंकड़ा एक सप्ताह पहले ही पार हो चुका है।
अगले तीन दिन तक मैदान से पहाड़ तक बारिश के आसार हैं। कोरोना संकट के बीच समय पर पहुंचा मानसून पूरे उत्तराखंड को भरपूर भिगो रहा है।
इसके चलते जून माह में औसत बारिश का रिकॉर्ड टूट चुका है। जून में औसत बारिश करीब 190 मिमी होती है। इस बार जून खत्म होने से एक हफ्ते पहले ही 201 मिमी बारिश हो चुकी है।
मौसम विभाग ने अभी तीन दिन और बारिश की आशंका जतायी है। ऐसे में आंकड़ा 300 मिमी तक जा सकता है। हल्द्वानी और आस-पास के इलाकों में बुधवार जोरदार बारिश हुई। शहर में 17 मिमी बारिश हुई। इससे अधिकतम पारा 33.6 डिग्री तो न्यूनतम 25.9 डिग्री दर्ज किया गया।
नैनीताल में 24 घंटे में 24 मिमी बरसे मेघ
नैनीताल। बुधवार 24 घंटे में 24 मिलीमीटर बारिश हुई है। लगातार बारिश से नैनीझील का जलस्तर बढ़ गया। राजकीय कॉलेज के मौसम विज्ञान केंद्र प्रभारी प्रताप बिष्ट ने बताया कि बुधवार अधिकतम पारा 20, न्यूनतम 17 डिग्री है। नैनी झील नियंत्रण कक्ष प्रभारी रजत पांडे ने कहा कि झील का जलस्तर 6 फीट 6 इंच पहुंच गया है।
अगले तीन दिन पर्वतीय और मैदानी इलाकों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। पहाड़ों पर भारी बारिश हो सकती है। आसमान में हल्के बादल के चलते उमस रहेगी।