मुकर्रम मलिक

 

भगवानपुर भगवानपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता 2500 रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार किए गए अपराधी पर थाना भगवानपुर पर पंजीकृत मु०अ०स०- 502/19 धारा 457/380 भादवि में फरार चल रहे शातिर अभियुक्त शाहरुख पुत्र मुर्तजा निवासी ग्राम सिकंदरपुर भेसवाल थाना भगवानपुर की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार मोहदय द्वारा 2500 रुपए का नकद पुरस्कार की घोषणा की गई थी अभियुक्त शाहरुख उपरोक्त के विरुद्ध थाना भगवानपुर में चोरी नकबजनी व अन्य घटनाओ के सम्बंध में पूर्व में गैंगस्टर की करवाई की जा चुकी है अभियुक्त गिरोह बनाकर चोरी नकबजनी आदि अपराध कारित करता है अभियुक्त शाहरुख उपरोक्त को थाना पुलिस की टीम द्वारा अथक प्रयास व सुरागरसी पतारसी कर दिनांक 16:12:2019 को गागलहेड़ी रोड़ से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जो पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है

गिरफ्तार अभियुक्त
1 शाहरुख पुत्र मुर्तजा निवासी ग्राम सिकंदरपुर भेसवाल थाना भगवानपुर हरिद्वार

अभियुक्त का अपराधी इतिहास
1 मु०अ०स०-456/18 धारा 380/457/411 भादवि
2 मु०अ०स०-457/18 धारा 380/457/411 भादवि
3 मु०अ०स०-458/18 धारा 380/457/411 भादवि
4 मु०अ०स०-147/19 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि०
5 मु०अ०स०-502/19 धारा 380/457/411 भादवि

पुलिस टीम
1 श्री संजीव थपलियाल थाना अध्यक्ष भगवानपुर
2 उप निरीक्षक प्रदीप रावत चोक्की प्रभारी काली नदी
3 का० 364 ललित
4 का० 800 गौतम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here