रिपोर्टर आदेश कुमार
मीडिया प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक

पिरान कलियर।सोहलपुर रोड स्थित शेफ़ील्ड स्कूल रुड़की ने दो दिवसीय वार्षिकोत्सव अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन बड़ी धूमधाम से मनाया। मुख्य अतिथि के रुप में पहुँचे ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर व स्कूल चेयरमैन राहुल विश्नोई ,डायरेक्टर डीके शर्मा ,प्रधानचार्य रुचि रावत और शेफ़ील्ड इंडिया के हैड एन के जुनेजा ने दीप प्रज्वलित किया और शुभारंभ सरस्वती वंदना की प्रस्तुति देकर बच्चों ने स्वागत गान कर गणेश वंदना से किया ।

रविवार को शेफ़ील्ड स्कूल रुड़की में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन की गया जिसमे बच्चो ने अपने हुनर दिखाए। प्ले कक्षा व नर्सरी एलकेजी के बच्चों द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए गए। सेकेंडरी स्कूल की जूनियर ब्रांच रुड़की ने बार्बी डॉल व रंगीलो म्हारो ढोलना पर नृत्य कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।वही कक्षा 3 के छात्र छात्राओं ने उत्तराखंड की परंपरागत पोशाक में गढ़वाली नृत्य कर अभिभावकों को झूमने पर विवश कर दिया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा यादों की बारात में वेस्टर्न डांस पर प्रस्तुति देते हुए दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। प्रधानाचार्य रुचि रावत ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट के बारे में बताते हुए कहा कि इस वर्ष कक्षा 10 वी 12वीं के 40 से अधिक बच्चों ने 90% अंक प्राप्त किए और पुरस्कार भी जीते हम स्कूल में समय-समय पर सीबीएसई द्वारा दी जाने वाली ट्रेनिंग में अपने अध्यापकों को भजते रहते है।डारेक्टर डीके शर्मा ने कहा शेफ़ील्ड स्कूल अंतरराष्ट्रीय स्तर का विद्यालय हैं,जहां संस्कृति के आदान-प्रदान के लिए विदेशों से भी अध्यापक अध्यापिकाओ बुलाए जाते हैं। हमारा स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए भिन्न भिन्न प्रकार की गतिविधियों का संचालन कर छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता के लिए तैयार करता है। जिसके लिए कैरियर काउंसलर व विषय विशेषज्ञ बुलाए जाते हैं। मुख्य अतिथि के रुप में कार्यक्रम में उपस्थित सुरेश राठौर ने कहा स्कूल के प्रशासन में स्कूल के चेयरमैन व समस्त अध्यापक, अध्यापिका का धन्यवाद जिन्होंने इस क्षेत्र की जनता को एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्कूल से नवाजा है। और उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए शिक्षित होना जरूरी है। चेयरमैन राहुल विश्नोई ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद करते हुए कहा हम गत वर्षो में इस कार्यक्रम को और सुंदर ढंग से आयोजन करने का प्रयास करेंगे।और इसके लिए छात्र-छात्राएं और अध्यापक बधाई के पात्र हैं। इस दौरान प्रधानचार्य रुचि रावत, प्रेमलता जेदली, अध्यक्ष प्रतिनिधि शफक्कत अली, एकता विश्नोई, शिवानी ,बुसरा रहमान, इति जैन, अब्दुल कादिर, रेणु मुखर्जी,शेफील्ड स्कूल की विभिन्न शाखाओं के प्रधानाचार्य एवं मैनेजमेंट के लोग आदि उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here