डॉ मो मुकर्रम मलिक

सह संपादक अमित मंगोलिया

रुड़की। रुड़की प्रेस क्लब के चुनाव को लेकर मतदान जारी है। पत्रकारों में भारी उत्साह के साथ ही पूरे शहर में हलचल कड़ी सुरक्षा के बीच चल रहा है। मतदान प्रत्याशियों की कोशिश अपने-अपने पक्ष में मतदान कराने की है।रुड़की जिला पंचायत अतिथि गृह में रुड़की प्रेस क्लब के विभिन्न पदों को लेकर मतदान हो रहा है। शहर के पत्रकारों में मतदान को लेकर भारी उत्साह है, वहीं इस चुनाव को लेकर शहर में खासी हलचल भी है।राजनीतिक दल के लोग भी रुड़की प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी को लेकर हो रहे चुनाव में विशेष रूचि ले रहे हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान चल रहा है। दोपहर 3:00 बजे तक मतदान चलेगा।इसके बाद मतगणना होगी, हालांकि अभी तक के रुझान में किसी भी प्रत्याशी की एकतरफा जीत नहीं दिख रही है, जिस कारण प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में वोट कराने के लिए जोड़-तोड़ कर रहे हैं। चुनाव समिति काफी सख्ती बरत रही है जो भी प्रत्याशी एक सीमा क्षेत्र में मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें सख्त चेतावनी भी दी गई है।इसमें मुख्य रूप से अध्यक्ष पद के लिए मनोज अग्रवाल, दीपक शर्मा, जुबेर काजमी मैदान में हैं, जबकि उपाध्यक्ष के पद के लिए राव आरिफ नियाजी, अली खान सहित चार प्रत्याशी उपाध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे हैं। सचिव पद पर बबलू सैनी और मोहम्मद शादाब के बीच कड़ी टक्कर है।प्रत्याशियों के साथ ही पत्रकार साथियों में भी चुनावी रुझान को लेकर उत्सुकता बनी हुई है। सभी जानने की कोशिश कर रहे हैं कि कौन अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष बनने जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here