मीडिया प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक
सह सम्पादक अमित मंगोलिया

भारत में पहली बार पुरकाजी नगर पंचायत में लगा IP-PA सिस्टम, पुरकाजी की जनता को बधाई – एसएसपी मुजफ्फरनगर

एसएसपी ने एक साथ पुरकाजी के 17 जगहों पर कैमरो और स्पीकर से जनता को किया सम्बोधित महिला जिम में सभी महिला पुलिसकर्मियों को जाने के निर्देश

पुरकाजी :- पुरकाजी नगर पंचायत ने पूरे देश आज एक ओर रिकॉर्ड बना दिया है नगर पंचायत ने पुरकाजी में लगे सभी IP कैमरो पर बोलेने वाले IP स्पीकर लगाये हैं यह सिस्टम पूरे देश मे किसी ओर पालिका में कही नही है इस सिस्टम का उदघाटन एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक यादव ने पूरे कस्बे को 17 जगह लगे कैमरो/ स्पीकर पर बोलकर जनता को बधाई देते हुए कहा कि आप देश की पहली नगर पंचायत हैं जिसमे यह हाईटेक सिस्टम लगा हुआ है एसएसपी ने जनता को नशा मुक्ति अभियान से जुड़ने का आह्वान किया एसएसपी ने महिला जिम का निरीक्षण करके पुरकाजी की सभी महिला पुलिसकर्मियों को जिम जाने के आदेश दिए एसएसपी ने कहा कि पुरकाजी की इस पहल से प्रशासन को बहुत मदद मिलेगी इस सराहनीय कार्य से शासन को अवगत कराकर सभी जगह इस सिस्टम को लगाने का पत्र लिखा जायेगा एसएसपी ने पुरकाजी चेयरमैन ओर उनकी टीम की जमकर तारीफ की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here