मीडिया प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक
सह संपादक अमित मंगोलिया

अकरम राव
भगवानपुर विधान सभा क्षैत्र के पुहाना गांव मे समाज सेवी जंगू राणा ने गाँव मे अपने खर्च पर सफाई अभियान चलाकर ग्राम प्रधान व सम्भन्धित अधिकारियों को करा जवाब दिया ओर बताया सफाई खुद के खर्च से भी कराई जा सकती है जिससे गाँव में गन्दगी न हो और गन्दगी से होने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है

वही समाज सेवी जंगू राणा ने मीडिया को बताया गाव में ग्राम प्रधान सफाई अभियान से कोसो दूर है और अधिकारियों को सूचना देने पर भी गांव में सम्बन्धित

 

 

 

अधिकारी नही पहुँचते जिससे गांव में ग्राम प्रधान व अधिकारियों का विरोध किया गया वही समाज सेवी ने बताया गांव में गन्दगी की वजह से डेंगू जैसी बीमारी फैल रही जिसके चलते मेरा 17 वर्षिय बेटा मुहम्मद कैफ की मौत हुई और उसके साथ साथ गाँव मे दर्जनो मौत हो चुकी है जिसके चलते प्रसासन की चुप्पी भी सवालो के घेरे में है समाज सेवी जंगू राणा की प्रसंसा करते हुए ग्राम प्रधान पर सफाई न होने के कारण रोष है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here