28/9/2019 को शाम 4:00 मां भगवती की चौकी का आयोजन हरिद्वार कलाकार सेवा समिति और पूरे जागरण समाज की ओर से दुर्गा घाट ज्वालापुर श्री दुर्गा माता मंदिर प्रांगण में अपने पितरों की मोक्ष प्राप्ति व शांति ओर अपने घर की सुख शांति के लिए किया गया जिसमें सभी कलाकारों का भरपूर योगदान तन मन धन से रहा और भगवती का गुणगान बड़ा ही आनंदमय और सुख शांति से किया गया किसने की पूरे हरिद्वार के महंतो ने ओर कला करो में माता के दरबार मे अपनी हाजरी गुणगान वह वाद्ययंत्र बजाकर माता के चरणों में लगाई जिसमें मुख्य रूप से सभी ने भागेदारी निभाई जिसमे श्री मोहन भट्ट जी, श्री हरि श्याम जी, श्री लीलाधर माटा जी ,श्री मुरालीलाल जी ,श्री राजू ठाकुर जी ,श्री मनोज बाबा जी, श्री साजन भाई जी , श्री वेरेन्द्र चौहान जी, श्री ओमप्रकाश जी,श्री दिनेश साथी जी , राहुल शर्मा जी ,अजय चौहान जी ,मनोज जी, संजय शर्मा जी, दीपक जी, सोनू जी, मोनू जी ,मन्नू जी, राकेश जी ,रोबिन जी ,जोनी जी, सुशील भट्ट जी ,रिकन जी ,अरविंद जी, जेई साहब जी ,गौरव जी,संयय शर्मा जी ,विक्की सवारियां जी ,सोनू जी ,सोनू खा साहब जी , आशिष बजाज जी, जय मेहता जी,विकेश जी,मिथून जी, मोनू जी , बंशी जी, जेके कश्यप जी, अमित शर्मा , मिंटू प्रजापति जी अमित मंगोलिया, वरुण धीमान जी व अन्य सभी का योगदान रहा और हरिद्वार कलाकार सेवा समिति के सभी सदस्यों ने बढ़चढ़कर माँ भगवती की सेवा में योगदान दिया
Home खबर उत्तराखंड से उत्तरकाशी हरिद्वार कलाकार एकता सेवा समिति के माध्यम से पितरों के मोक्ष प्राप्ति...