मीडिया प्रभारी डॉ मो मुकर्रम मलिक
सह संपादक अमित मंगोलिया

_*श्री रामलीला कमेटी ने झांकियों के सौंदर्य करण में लगाए चार चांद गागलहेडी एसओ आदेश कुमार त्यागी व काली नदी चौकी इंचार्ज गुलाब तिवारी मय फोर्स के साथ रहे मौजूद..*_
गागलहेडी क्षेत्र के गागलहेडी सहित गांव चोरा देव से लेकर शर्बतपुर तक मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की यात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गई असत्य पर सत्य की विजय प्राप्त करने वाले मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम सत्य के प्रतीक है उनकी यात्रा को देखने के लिए कस्बे में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा श्रीराम की झांकी की सुंदरता का भव्य सौंदर्य करण बहुत ही सुंदर प्रतीत हो रहा है, श्रीराम यात्रा निकालने में पुलिस का बहुत ही बड़ा सहयोगात्मक प्रदर्शन दिखाई दिया जिसके कारण यात्रा सकुशल संपन्न हुई। इस दौरान एसओ आदेश कुमार त्यागी व काली नदी चौकी इंचार्ज गुलाब तिवारी मय फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे।_

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here