मुख्यमंत्री धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास को पहुंचाना हमारी सरकार का मूलमंत्र है
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गांधी चौक, मसूरी में पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती मीरा सकलानी और अन्य भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास को पहुंचाना हमारी सरकार का मूलमंत्र है। इसके लिए प्रदेश में शहर से लेकर सीमांत क्षेत्रों में बसे गांव तक में सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मसूरी राज्य आंदोलन का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है और हमारी सरकार इस मसूरी शहर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मसूरी नगरपालिका के पूर्ववर्ती बोर्ड के भ्रष्टाचार को कोई नहीं भूल सकता। इस बार मसूरी की देवतुल्य जनता को इस भ्रष्टाचार के खेल को रोकना है और प्रचंड बहुमत के साथ ट्रिपल इंजन की सरकार बनाती है।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि भाजपा विकास की गारंटी वाली डबल इंजन सरकार है तो कांग्रेस लूटेरों की पार्टी है। कांग्रेस के करप्शन वाले हाथ उत्तराखण्ड को पीछे खींचने का काम कर रहे हैं। जिसे इस चुनाव में जनता हराने जा रही है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, राज्य मंत्री श्री कैलाश पंत, मंडल अध्यक्ष श्री राकेश रावत, नेहा जोशी, श्री राजेश नौटियाल, श्री रजत राजपूत, श्री ओपी उनियाल, श्री मोहन पेटवाल, श्री जोत सिंह बिष्ट, सुश्री संध्या सैनी, निर्मला अग्रवाल समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।